Tag: hindi romantic poetry Wallpapers khas dost ke liye

हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाता हूँ,
जो सोचता रहता हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाता हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में,
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाता हूँ…

गुलाबो की तरह दिल अपना शबनम में भिगोते है,
मोहब्बत करने वाले ख़ूबसूरत लोग होते है।

मेरी नजर ने उसे सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर उसका खुद का था।

दीवानगी-ए-इश्क़ पे इल्ज़ाम कुछ भी हो,
दिल दे दिया है आप को अंजाम कुछ भी हो।

बारिश की तरह कोई बरसता रहे हम पर
मिट्टी की तरह हम भी महकते चले जाएं ।।
Page 1 of 712345...»Last »