Tag: रोमांटिक शायरी वॉलपेपर पर

हाल अपने दिल का, मैं तुम्हें सुना नहीं पाता हूँ,
जो सोचता रहता हूँ हरपल, होंठो तक ला नहीं पाता हूँ,
बेशक बहुत मोहब्बत है, तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में,
पर पता नहीं क्यों तुमको, फिर भी मैं बता नहीं पाता हूँ…

धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ,
तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत हैं

हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते है,
तुझे पाना अभी बाकी है और खोने से डरते है

आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए

गुलाबो की तरह दिल अपना शबनम में भिगोते है,
मोहब्बत करने वाले ख़ूबसूरत लोग होते है।
Page 1 of 812345...»Last »